कांडी : स्थानीय थाना के नवनिर्मित भवन का गुरुवार 30 नवंबर को उद्घाटन किया जाएगा। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी  : स्थानीय थाना के नवनिर्मित भवन का गुरुवार 30 नवंबर को उद्घाटन किया जाएगा।
 इस मौके पर थाना प्रांगण में पूजा अर्चना के साथ एक छोटे एवं सादे समारोह का आयोजन किया गया है। कांडी थाना के नवनिर्मित भवन का 30 नवंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा ऑनलाइन  उद्घाटन किया जाएगा। मालूम हो कि इस दिन गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल प्रखंड के दुलदुलवा पंचायत में तीन पंचायत के आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जहां से कई अन्य योजनाओं के साथ साथ कांडी थाना के नवनिर्मित भवन का सीएम द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके पर कांडी थाना प्रांगण में नवनिर्मित भवन में शुभ गृह प्रवेश को लेकर पूजा अर्चना की जाएगी। इस अवसर पर कई गणमान्य लोगों को थाना में आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि 21 अगस्त 2009 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक गढ़वा साकेत कुमार सिंह के द्वारा कांडी थाना का उद्घाटन किया गया था। 14 वर्षों से कांडी थाना का अपना भवन नहीं था। एक कमरे को विभाजित कर कार्यालय एवं हाजत का काम लिया जा रहा था।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa