मुस्लिम एकता संगठन ने 3 रक्तदान करके लोगो की जिंदगियां बचाने का काम किया गया
श्री बंशीधर नगर:--- मुस्लिम एकता संगठन के बैनर तले मंगलवार को एक के बाद एक 3 रक्तदान करके लोगो की जिंदगियां बचाने का काम किया गया।
1 महीने के दरमियान 10 वां,11 वां और 12 वां रक्तदान किया गया।
10 वां रक्तदान संगठन के सक्रिय साथी आईटी सेल प्रभारी नियमित रक्तदाता शेरू खान ने अपना (O+) रक्त वार्ड नंबर 10 निवासी संगठन के संरक्षक बबली खलीफा के बहनोई नईम खलीफा को दिया गया।
11 वां रक्तदान संगठन के सक्रिय साथी संरक्षक वसीम खान ने अपना (O+) रक्त वार्ड नंबर 1 निवासी इस्माइल ड्राइवर जो डायलिसिस पे हैं उन्हें उपलब्ध कराया गया।
वही संगठन के ब्लड मोटीवेटर की तत्परता से 12 वां रक्तदान अटोला निवासी वीरेंद्र साव जी ने अपना पहला (B+) रक्त एक जरूरतमंद महिला को दिया और साथ ही हमेशा ब्लड देने की इक्षा जाहिर की।
गढ़वा ब्लड बैंक में उपस्थित संस्थापक शादाब खान ने कहा रक्तदान करना बहुत बड़ा नेकी का काम है रक्तदान करने से शरीर में कई तरह के बीमारियों से छुटकारा मिलता है साथ ही किसी की जान बचती है ऐसे काम करते रहना चाहिए जिससे लोगो का भला हो।
मौके पर संगठन के कोषाअध्यक्ष इमरान अख्तर, उपाध्यक्ष आसिफ खान, प्रवक्ता इसराक खान,सक्रिय सदस्य नौशाद आलम,सद्दाम अंसारी और एमडी राजा उपस्थित थे।