26 नवंबर को होगा जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता
श्री बंशीधर नगर - गढ़वा जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवंबर को श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के मैदान में प्रातः 9:00 बजे से एक दिवसीय आयोजित किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में गढ़वा जिला के सभी प्रखंडों के टीम भाग लेगी. साथ ही 17 वीं सीनियर महिला राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिये टीम का चयन भी किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुये गढ़वा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास स्वदेशी ने कहा की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिये गढ़वा जिला कबड्डी संघ के कोच अनंजय सिंह के मोबाइल नंबर 7903263310 पर संपर्क कर सकते हैं. इस ऑनलाइन बैठक में गढ़वा जिला कबड्डी संघ के सचिव राजू उरांव, संघ के मुख्य कोच अजय कुमार गुप्ता, उपसचिव विकास कुमार ,अवध सिंह,कोषाध्यक्ष सोमनाथ साह, पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार मेहता,पूर्व कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार, कबड्डी संघ के सदस्य संगीता कुमारी,टेक्निकल कमेटी के अध्यक्ष बेबी कुमारी, सदस्य जेम्स बालाजी, राधिका कुमारी, सुसंती कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे.