प्रखंड में 15 वी बीत की योजना कमीशन खोरी के भेंट चढ़ गयी है....योजना अध्यक्ष news

विशुनपुरा

प्रखंड में 15 वी बीत की योजना कमीशन खोरी के भेंट चढ़ गयी है.
प्रखंड के छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी तक का सबका कमीशन भेंडर द्वारा ही काट लिया जाता है...योजना अध्यक्ष ने आरोप लगाया है
जिसको लेकर पिपरी पँचायत में 15 वी वित योजना कामाख्या नारायण सिंह के घर से रविंद्र सिंह के घर तक पीसीसी योजना के अध्यक्ष जवाहिर सिंह ने कमीशन लेने का आरोप लगाया है. योजना लागत 249000 रु का है।

योजना के अध्यक्ष जवाहर सिंह ने बंशीधर अनुमंडल पदाधिकारी रतन सिंह को भेंडर से पैसे दिलवाने एवम कारवायी करने के लिए आवेदन दिया है।

आवेदन में दर्शाया गया है, की विशुनपुरा प्रखंड के पूर्व जेई सह बीपीओ मनोज कुमार गुप्ता के द्वरा भेंडर जय भोले नाथ ट्रेडर्स में योजना की 1 लाख 77 हजार सात सौ रुपये डलवाया गया।

जिसके बाद जेई सह बीपीओ मनोज कुमार ने 1 लाख 10 हजार रुपये का मटेरियल योजना लाभुक को दिया।

योजना में बकाया राशी जई मनोज कुमार से मांगने पर बताया की योजना अन्तर्गरत जेई, बीपीओ, ग्रामसेवक, कौडिनेटर के नाम पर 5 प्रतिशत कमीशन काटा गया है, अब पैसा नही मिलेगा।

योजना में विशुनपुरा प्रखंड के पूर्व जेई मनोज कुमार जो बलॉक में जेई एवम बीपीओ के पोस्ट पर थे।
 जय भोले नाथ ट्रेडर्स भेंडर के खाता में दो बार पैसा गया था।
भेंडर की पूरी हिसाब जेई मनोज कुमार ही देखते है।
वही योजना के अध्यक्ष जवाहर सिंह ने जेई मनोज कुमार पर आरोप लगाया की पैसे का हिसाब करवाने पर योजना में पीसी

1.मनोज कुमार जेई एमबी बनाने के लिए 12500 रु

2.पंचायत सेवक के लॉगिन से पैसा छोड़ने का कमीशन 12500 रु

3.ऐई एमबी को टीएस के लिए 5000 रु

4 कॉर्डिनेटर पैसा छोड़ने में पीसी 5000

5. भेंडर कमीसन 6500

6. बीडीओ एमबी ईशु करने में पीसी 4000 रुपए काटा गया है।
यह  पूर्व जेई मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा बताया गया है।

वही बालू सप्लायर जय सिंह ने लिखित आवेदन देकर उक्त योजना में बालू का बकाया राशि वंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी से मांग की है.

इस सम्बंध में जेई मनोज कुमार गुप्ता ने बताया की मेरे द्वारा कोई पैसा का लेनदेन नही किया गया है. सम्बंधित योजना में मुखिया ने मापी पुस्तिका दिया था. मापी करने के उपरांत मुखिया को दे दिया गया है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa