फसल विस्तार योजना अंतर्गत प्रखंड के 110 सुयोग्य किसानों के बीच किया गया सरसों बीज का वितरण
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी (गढ़वा) कांडी प्रखंड कार्यालय पर गुरुवार को फसल विस्तार योजना अंतर्गत प्रखंड के 110 सुयोग्य किसानों के बीच बीडीओ ललित प्रसाद सिंह प्रखंड प्रमुख सत्येंद्र पांडे प्रखंड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ओम प्रकाश साव सीईओ सूर्यकांत तिवारी कंडी पंचायत मुखिया विजय राम मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार राम श्रीकांत तिवारी ने संयुक्त रूप से सरसों बीज का वितरण किया उक्त अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि खेतीहर किसान को निशुल्क रूप से सरसों बीज तथा नैनी यूरिया खाद का वितरण कर किसानों की मनोबल को बढ़ाया जा सके साथ हीं उत्तम क्वालिटी के बीज एवं नैनी उर्वरक से किसानों के खेतों में उपज दुगनी हो सके ताकि उस किसने की आय में वृद्धि हो साथ ही उन्होंने कहा कि समय अनुसार किसानों की रवि फसलों की अन्य प्रकार का बीज आने पर निशुल्क रूप से वितरण किया जाएगा