भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों ने कहा की जबतक रासन वितरण नही किया जाएगा तबतक हमलोग भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे. Vishunpura

विशुनपुरा
विशुनपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष पूर्व मुखिया प्रतिनिधी बलराम पासवान ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ प्रखंड के डीलरों द्वारा दो माह का राशन वितरण नही करने पर भूख हड़ताल पर बैठे है.
हड़ताल पर बैठे ग्रामीण दो माह का राशन वितरण कराने की मांग कर रहे है.
राशन वितरण को लेकर हड़ताल पर बैठे बलराम पासवान, लतीफ अंसारी, सचिन गुप्ता, भारदूल चंद्रवंशी, आलम अंसारी, विजय चौरसिया, रीता देवी, भगमानी कुंवर, उषा देवी, कलावती देवी, रीता देवी, सुनीता कुंवर, रीना देवी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा विशुनपुरा प्रखंड लगातार 2 वर्षो से सुखाड़ की मार झेल रही है. लोग भुखमरी के कगार पर आ गए है. उसके बाद भी प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा अगस्त एवम सितम्बर माह का राशन वितरण नही किया जारहा है. ग्रामीणों ने बताया की राशन वितरण को लेकर लगातार मांग किया जारहा है. लेकिन यहाँ के अधिकारी सिर्फ आश्वाशन देते है. 

ग्रामीणों ने कहा की 15 दिन पूर्व अंचल कार्यालय के समक्ष राशन वितरण को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था. जिसके बाद अंचलाधिकारी को आवेदन भी दिया गया था. जिसमे अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधी रजवार ने 15 दिनों के अंदर राशन वितरण कराने का आश्वाशन दिया था. लेकिन आश्वाशन दिए 15 दिन बीत जाने के बाद भी प्रखंड के डीलरों द्वारा राशन वितरण नही किया गया.
ग्रामीणों ने राशन कालाबजारी को लेकर डीलरों पर अगस्त माह का अंगूठा लगवा कर राशन वितरण नहीं करने का आरोप लगा रहे है.

वही हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों के बीच   आकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधी रजवार ने कहा की जिन लाभुकों का अगस्त या सितम्बर माह का रासन नहीं मिला है. वैसे लाभुक डीलरो के पास जाकर अपना रासन ले सकते है. सभी डीलरो को रासन वितरण करने का निर्देश दे दिया गया है.
वही ग्रामीणों ने आश्वाशन के बाद भी भूख हड़ताल पर बैठे हुये थे. ग्रामीणों का कहना था की प्रखंड के सभी डीलरों द्वारा राशन वितरण के बाद ही हड़ताल खत्म की जाएगी.
वही हड़ताल को लेकर थाना प्रभारी संजय कुशवाहा अपने दल बल के साथ मौजूद थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa