बीमोड़ पर हुए सड़क दुर्घटना ने चार लोग हुए घायल,सीएचसी में इलाज जारी
विश्रामपुर(पलामू):विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत रेहला थाना क्षेत्र के बीमोड़ पर हुए सड़क दुर्घटना में चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।घायलों ने लोहरपुरा,हैदरनगर के दया बैठा,गढ़वा के हीरा उराओ,डंडिला,जपला के मुकेश पासवान व रेहला के संजय गुप्ता का नाम शामिल है।जिनका उपचार विश्रामपुर सीएचसी में किया जा रहा है।टेंपू चालक संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की वह रेहला रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर जपला जा रहा था।तभी बी मोड़ के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार कमांडर उसके टेंपू में धक्का मार दिया,जिससे टेंपू पलट गई।वही मामले की जानकारी रेहला पुलिस को दे दी गई है।साथ ही स्थानीय लोगो ने कमांडर को रेहला थाना को सुपुर्त कराया है।वही सीएचसी चिकित्सीय टीम में विश्रामपुर चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर एमएम प्रसाद,जीएनएम सतेन्द्र कुमार,ड्रेसर फिरोज अंसारी, अनिल कुमार, अभिनाश कुमार,संजय ठाकुर सहित कई स्वस्थ्य कर्मियो का नाम शामिल है।