अंचल कार्यालय के समक्ष राशन वितरण को लेकर लगातार रात्रि में भी भूख हड़ताल जारी है. rashan

विशुनपुरा
अंचल कार्यालय के समक्ष राशन वितरण को लेकर  लगातार भूख हड़ताल जारी है.
ग्रामीणों ने राशन वितरण कराने को लेकर पाधिकारियो के विरुद्ध डटे हुए है.

वही ग्रामीणों के नेतृत्व कर्ता बलराम पासवान ने कहा की विशुनपुरा अंचलाधिकारी सह एमओ के निर्देश के बाद भी राशन वितरण नही किया जा रहा है. अधिकारियों एवं डीलरों के मिली भगत से यह कार्य किया जारहा है. ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर पूर्व  से ही विरोध प्रदर्शन करते आ रहे है.
 लेकिन आज भूख हड़ताल किये दस घण्टे बीत जाने के बाद भी अंचलाधिकारी के निर्देश के बाद भी डीलरों द्वारा राशन वितरण नही किया है.

वही भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों का स्वास्थ्य बिगड़ते दिख रहा है. स्थल पर अभी तक कोई स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नही हों पायी है. जिसको लेकर  ग्रामीणों के बीच काफी नाराजगी है.
इस मौके पर बिस सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, ऐनुल अंसारी, बीडीसी भरदुल चंद्रवंशी ,महेंद्र गुप्ता ,सचिन गुप्ता ,संतोष गुप्ता ,मनोज पाल, रामदुलार यादव, पृथ्वी पाल ,शत्रुधन पासवान ,मुरारी पासवान ,जड़ी साव ,विकाश गुप्ता ,अजय पासवान ,सुशील गुप्ता ,बसंत गुप्ता ,अशोक यादव, बिपिन चंद्रवंशी राहुल पासवान सहित अन्य  ग्रामीण उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa