कांग्रेस पार्टी के वरिस्ट नेता सह मंझियाओं बिश्रामपुर विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी अमृत शुक्ला ने छेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का किया भ्रमण मां भवानी से लिया आशीर्वाद
साकेत मिश्रा
गढवा: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी अमृत शुक्ला ने कांडी प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालो का किया भ्रमण मां भवानी से लिया आशीर्वाद बताते चलें कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी व कांग्रेसी नेता अमृत शुक्ला के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पूजा पंडालो का भ्रमण जारी है। बताते चले कि शुक्रवार की रात्री विधायक प्रत्याशी व कांग्रेसी नेता अमृत शुक्ला ने कांडी प्रखंड क्षेत्र के लगभग एक दर्जन पूजा पंडालों का भ्रमण किया। जिसमें कांडी प्रखंड के मां दुर्गा पूजा समिति कांडी, बजरंगबली मंदिर कमिटी कांडी, देवी मंदिर पंडाल कांडी, बहेरवा, रतनगढ़, नैनाबार,सेमौरा, सरकोनी, अमडिहा, भीलमां, पतीला, बरवाडीह, नारायणपुर, कसनप, खरौँधा, बलियारी,सहीत छेत्र के विभिन्न पूजा पंडालो का भ्रमण कर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही कई पंडालों में अंगवस्त्र और सहयोग राशी भी प्रदान किया। इस अवसर पर उक्त सभी पूजा समीति व ग्रामीणों ने श्री शुक्ला का जोरदार स्वागत भी किया और आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद भी दिया छेत्र भ्रमण के दौरान कलश यात्रा के दौरान सोन नदी में डूबने से हुए रवि कुमार सिंह की मृत्यु का खबर सुनते ही श्री शुक्ला ने तुरन्त ही मृतक के परिजन से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे जहां मृतक रवि कुमार सिंह के परिजन से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त किया उन्होने कहा की छेत्र भ्रमण के दौरान मुझे पता चला की आपके उप्पर इतना बड़ा दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। तो मुझसे रहा नहीं गया और मैं तुरंत मिलने चला आया उन्होने मृत आत्मा के शांति हेतू ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिवार के लोगों को समझाते हुए ढाढश बंधवाया और कहा रवि कुमार सिंह मेरा घर का लड़का था। और उसकी मृत्यू दिल को दहला देने वाली घटना है। उन्होने कहा मां जगदम्बे उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें और अपने चरणों में अस्थान दें।