एकम से नवमी तक विशाल भंडारा का आयोजन, दूर-दूर से हजारों लोग प्रत्येक दिन भंडारे में हो रहे हैं शामिल puja

20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह के नेतृत्व में एकम से नवमी तक विशाल भंडारा का आयोजन, दूर-दूर से हजारों लोग प्रत्येक दिन भंडारे में हो रहे हैं शामिल
चिनीयां से हेमंत कुमार की रिपोर्ट

चिनिया के बरवाडीह पंचायत मुख्यालय में पूजा स्थल पर जिला 20 सुत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह के नेतृत्व में पूजा समिति के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है जो कोलकाता के चंडी माता मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है जिसे कोलकाता के कलाकारों द्वारा बनाया जा रहा है पंडाल में नवरात्र की एकम से नवमी तिथि तक स्वर्गीय ठकुराई रामपाल सिंह के स्मृति में विशाल भंडारा का आयोजन किया  गया है जहां प्रतिदिन प्रखंड के बरवाडीह बंदुआ, चिनिया, हेताडकला, जमुनियाटांड़,  रंका, सहित कई गांव के लोग भंडारा मे प्रसाद ग्रहण करने के लिए सैकडों  श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, भंडारे में प्रत्येक दिन बदल बदल कर माता रानी को भोग लगाया जाता है किसी दिन कढ़ी चावल, तो किसी दिन पूरी सब्जी, किसी दिन खिचड़ी, तो किसी दिन खिर पूरी का नाम शामिल है। वही एकम से लेकर नवमी तिथि तक रामलीला का भी आयोजन किया गया है जो बेगूसराय के गौरी एन्ड वैष्णवी मंडली द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जहां शाम होते हैं दर्शकों की भी उम्र जाती है लोग दूर-दूर से उक्त रामलीला कार्यक्रम को देखने पहुंच रहे हैं। वहीं शाम के आरती के बाद पंचायत के मुखिया पम्मी देवी के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रतिदिन  फल वितरण किया जा रहा है,वही प्रत्येक दिन की तरह आज भी भंडारा का शुभारंभ पंचायत के मुखिया पम्मी देवी द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जहां सैकड़ो लोग पहुंच कर माता का दर्शन कर रहे हैं व प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं उन्होंने इस मौके पर नवरात्र की आम लोगों को बधाई दी तथा पंचायत के सभी दुःख दर्दों से दूर करने के लिए माता रानी से प्रार्थना की मौके पर पूजा समिति के बिंदु यादव रामाशंकर गुप्ता,चंद्रदेव यादव,किशोर शाह, नीतू सिंह, उमेश यादव,भोला यादव,विनोद पासवान, सहीत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda