जय भारत संघ टंडवा में नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। puja

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 
जय भारत संघ टंडवा में नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान विशेष झांकियों और गाजे-बाजे के साथ लोग शामिल हुए। संस्कृतिक झांकियां शोभायात्रा में शामिल हुईं। जहां हजारों की संख्या में लोग गाजे-बाजे के साथ झूमते नजर आये।नवरात्र पर्व की शुरुआत खुशियों से हो रही है। इसके साथ कई सहयोग जुड़े हुए हैं जिनका पौराणिक और धार्मिक महत्व है। प्रकृति परिवर्तन की बेला में मनाए जाने वाले पर्व क्षेत्र में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर उत्सव मनाते हुए केसरिया ध्वज के साथ बच्चों से लेकर मातृशक्ति और पुरुष इसमें शामिल हुए। गाजे बाजे और  झांकियों ने शोभा यात्रा को विशेष आकर्षण प्रदान किया।
आयोजक कमलेश गुप्ता उर्फ पिंटू बाबु ने बताया कि इस आयोजन को लेकर पहले से ही विशेष रूप से तैयारी की जा रही थी जहा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में भक्तगण इस कलश यात्रा में शामिल हुए। इसके माध्यम से सभी के कल्याण की कामना की गई। यह नजारा अपने आप में अद्भुत रहा जिसकी नगर वासियों ने खूब सराहना की तथा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के दिन एक विशेष तैयारियां की गई हैं। जिसमें 9 दिनों तक भक्त पूजा-पाठ में डूबे रहेंगे।
मौके पर अध्यक्ष उमेश केशरी तथा रामप्रसाद गुप्ता, संदीप केशरी, संजय गुप्ता, अजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, शिवपूजन गुप्ता, लाला गुप्ता एवं संघ के सारे पदाधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa