सिमरन के साथ झूम पलामू आज शेफाली का धमालa
मेदिनीनगर(पलामू):पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स की महिला विंग द्वारा नवरात्र के अवसर पर डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है।गांधी उद्यान में पहले दिन यानी बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मिस इंडिया और डांडिया क्वीन सिमरन आहूजा शामिल हुई।उनके साथ डांडिया नृत्य पर पलामू के लोग जम कर झूमे।डांडिया नाइट का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जायसवाल ने किया।इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पलामू के लोगों के लिए पहली बार सेलिब्रिटी डांडिया का आयोजन हो रहा है। जो काफी अच्छा है। इस मौके पर पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा के साथ सैकड़ो लोग जमकर झूमे और डांडिया का लुफ्त उठाया। इस दौरान सिमरन आहूजा के साथ कई कलाकार मौजूद थे। कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी आज कांटा लगा सॉन्ग फिल्म अभिनेत्री शेफाली जरीवाला भाग लेंगे। पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स की महिला विंग द्वारा यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पलामू के लोगों के लिए यह पहला अवसर है जब कोई सेलिब्रिटी का डांडिया कार्यक्रम यहां आयोजित हुआ है। डांडिया नाइट को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।