जय भामाशाह क्लब के अध्यक्ष बने बीरेंद्र, कार्यकारी अध्यक्ष बने रजनीकांत news

जय भामाशाह क्लब के अध्यक्ष बने बीरेंद्र, कार्यकारी अध्यक्ष बने रजनीकांत
श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के सब्जी मार्केट में दुर्गा पूजा  भव्य रूप से मनाने को लेकर श्री जय भामाशाह क्लब के तत्वाधान में  बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक भारत भूषण प्रसाद उर्फ बुलबुल ने किया.बैठक में  दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.कार्यकारी अध्यक्ष रजनी कांत मधुर उर्फ भोलू ने बताया कि बैठक में आकर्षक भव्य पूजा पंडाल  आकर्षक  लाइटिंग के द्वारा सजावट किया जायेगा. एकम से संध्या समय महा आरती प्रतिदिन होगा .नवमी को  कन्या  पूजन के बाद महा भंडारा,दशहरा के दिन भव्य भक्ति  जागरण कराने का  निर्णय लिया गया.बैठक में  पंडाल, प्रतिमा सहित अन्य बिंदुओ पर क्रमवार चर्चा करते हुए अंतिम रूपरेखा तय की गई.बैठक में क्लब का पुनर्गठन भी किया गया, जिसमें में संरक्षक के रूप में भारत भूषण प्रसाद, ओम प्रकाश मुन्ना,कामेश्वर प्रसाद,पप्पू अनमोल,संजीत कुमार छोटू,आनंद जायसवाल,अमित कुमार गुड्डू, अशीष कुमार सोनू, अशीष गुप्ता ,संतोष कुमार, विकाश कुमार शालू, चंदन गुप्ता का नाम शामिल है. वहीं सर्वसम्मति से बिरेन्द्र प्रसाद अग्रहरि को अध्यक्ष,रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू को कार्यकारी अध्यक्ष,अजित कुमार  केशरी और सूरज गुप्ता को उपाध्यक्ष,  नित्यानंद कुमार को  सचिव, अनिल मेहता को  कोषाध्यक्ष बनाया गया. ऋतुराज जायसवाल,छन्नूलाल,शिवम कुमार,प्रिंस राजू, अशीष कुमार विशाल,सत्यप्रकाश, दिनेश जायसवाल,अमित अग्रहरी,बंटी केशरी,दिनेश गुप्ता,अविनाश कुमार, हिमांशु रंजन,अविनाश छोटू,अक्षय,क्रिश,आयुश रंजन ऋतिक को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.बैठक में जय भामाशाह क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa