मोटरसाइकिल एवं हाईवे ट्रक में सीधी टक्कर बाप - बेटे गम्भीर news

मोटरसाइकिल एवं हाईवे ट्रक में सीधी टक्कर बाप - बेटे गम्भीर
छतरपुर(पलामू): छतरपुर थाना अंतर्गत फोरलेन सड़क हाईवे 139 एचपी पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल एवं हाईवे  ट्रक में सीधी टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा लोगों ने बताया कि हाईवे ट्रक (जे एच् 02 एफ/6065) अचानक कट के पास टर्न के लिए घुमा और विपरीत दिशा से आ रहा है मोटरसाइकिल (जे एच् 03 वाई- 7311) से टकरा गया जिससे मोटरसाइकिल सवार बुधन यादव 50 वर्षीय एवं दिनेश यादव 23 वर्षीय  दोनों व्यक्तियों कवल पंचायत के बाघमारा गांव के बाप बेटे बताए जा रहे हैं जिसके माथे में गंभीर चोट लगा और सर फट जाने से काफी खून निकल गया  जिससे सड़क पर खून के धब्बे पड़े हुए थे। लोगों ने बताया कि हाईवे ट्रक फोरलेन सड़क निर्माण शिवालया कंपनी का है जो फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में लगा हुआ था जिस पर गिट्टी एवं मिट्टी लोड था हाईवे ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया वहीं घायलों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार कर दोनों को बेहतर इलाज के लिए मेदनीनगर रेफर कर दिया गया ।घटनास्थल पर छतरपुर पुलिस पहुंच दोनों गाड़ियों को थाने ले गई एवं आगे कि कार्रवाई में जुट गई।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi