नवरात्र पर निकली कलश यात्रा, जयघोष से गूंजा इलाका
चैनपुर(पलामू): रामगढ़ में शरद नवरात्र को लेकर रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाला गया।फिर या देवी सर्व भूतेषू मातृ रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: आदि मंत्रों के साथ मां शैलपुत्री देवी की पूजा आरंभ हुई।इसको लेकर काचन, सरहुआ,माधवखाड़ के सभी मंदिरों में भक्तिमय माहौल बना रहा।भक्तों ने दुर्गा सप्तशती के मंत्रों के उच्चारण कर दुर्गा मां की आराधना की।इस अवसर पर रामगढ़ बाजार के विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों समेत काचन, सरहुआ,माधवखाड़,रामगढ़ बाजार आदि जगहों पर देवी प्रतिमा की स्थापना कर पूजन आरम्भ किया गया।सबसे पहले कन्याओं ने कलश यात्रा निकाला। वृंदावन से आए हुए कलाकारों के द्वारा कृष्णलीला का भी आयोजन रखा गया है,समय रात्रि 8 बजे से लेकर सुबह के 2 बजे तक नवरात्रि के एकम से लेकर दसवीं तक चलेगा।विभिन्न सरोवरों से जल भर पुन: पूजा पंडाल में पहुंच कलश को स्थापित किया गया। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी की गई थी। पूजा पंडालों के समीप पुलिस जवानों को तैनात किया गया था।वही पूजा समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर प्रसाद,उपाध्यक्ष ब्रहादेव भुईयां,सचिव जमुंद्र यादव,कोषाध्यक्ष हीरालाल यादव आदि सक्रिय सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर कलश यात्रा को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।