जर्जर तार व पोल को यथाशीध्र बदलने की मांग किया nagar

विधायक प्रतिनिधि ने
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 11 व 12 में लगे जर्जर तार व पोल को यथाशीध्र बदलने की मांग किया
श्री बंशीधर नगर-विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार सेठ ने विद्युत विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 11 व 12 में लगे जर्जर तार व पोल को यथाशीध्र बदलने की मांग किया है कार्यपालक अभियंता को दिये आवेदन में कहा गया है कि वार्ड नम्बर 11 व 12 की जनता द्वारा विगत तीन माह पूर्व भी विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को आवेदन देकर जर्जर पोल व तार बदलने की मांग किया था लेकिन आज तक जर्जर तार ,पोल बदलने की दिशा में कोई कार्रवाई नही किया गया।अभी तक लगभग 10 बार तार टूटकर गिर चुका है.विगत 12 अक्टूबर को भी सुबह 8.20 बजे तार टूटकर गिर गया था,उस समय विद्युत प्रवाहित हो रहा था उन्होंने मानवीय आधार पर यथा शीघ्र जर्जर तार-पोल बदलने की मांग किया है उन्होंने कहा है कि यदि इस बीच किसी तरह की अप्रिय घटना होती है,तो इसके लिये विद्युत विभाग पूर्ण जिम्मेवार होगा।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa