विशुनपुरा
कृषि उद्यान विभाग गढ़वा के तत्वधान में बागवानी मिशन कार्यक्रम के तहत किसानों को फलदार पौधा का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र देव एवं प्रमुख दीपा कुमारी ने संयुक्त रूप से नींबू, सपोटा, अमरूद, कश्मीरी बेर का पौधा किसानों के बीच वितरण किया.
इस मौके पर बीटीएम रंजीत सिंह ने किसानों को बताया की पौधा लगाने के लिए लगभग दो से ढाई फीट गड्ढा की खुदाई करना है. और उसके बाद गोबर की खाद, राख, सूखा पता, मिट्टी से मिलाकर गड्ढा में भर देना है.
पौधा में सुबह शाम पानी देते रहना है.
इस मौके पर भुखन साव, सुमंत मेहता, उपेंद्र कुमार, बीडीसी भरदुल चंद्रवंशी, शशी शेखर सिंह, श्याम सुंदर, अशोल साव, अजय यादव सहित कयी ग्रामीण उपस्थित थे.