श्रीराम कथा एवं मानस के पारायण पाठ का आयोजन katha

गाड़ा खुर्द में श्रीराम कथा एवं मानस के पारायण पाठ का आयोजन
फोटो : पारायण पाठ करती मानस मंडली। 

साकेत मिश्रा 
कांडी : गाड़ा खुर्द गांव में दुर्गा पूजा समारोह के अवसर पर मानस मंडली के द्वारा प्रतिदिन मानस पाठ किया जाता है। जबकि वृंदावन से पधारे आचार्य पंडित पंकज कुंडल शास्त्री के द्वारा प्रतिदिन संध्या बेला में श्री राम कथा कही जाती है। गाड़ा खुर्द गांव में करीब 30 वर्षों से दुर्गा पूजा का सार्वजनिक आयोजन किया जाता है। कांडी प्रखंड क्षेत्र के पंचायत एवं गांव गाड़ा खुर्द में पिछले 30 वर्षों से माता महादुर्गा पूजा समारोह का सार्वजनिक आयोजन किया जाता है। इसकी जानकारी देते हुए विभूति नारायण द्विवेदी ने कहा कि प्रतिदिन मानस मंडली के द्वारा दो पालियों में श्री रामचरितमानस का पारायण पाठ किया जाता है। जिसमें सात व्यक्ति भाग लेते हैं। इनमें नंदलाल दुबे, मंगल किशोर दुबे, दयानंद द्विवेदी, योगेंद्र द्विवेदी, शशि नंद दुबे, जितेंद्र नाथ दुबे एवं प्रेमनाथ दुबे का नाम शामिल है। यद्यपि कि इस गांव में शिव मंदिर के निकट दुर्गा पूजा पंडाल में मानस का पारायण पाठ इस वर्ष से ही शुरू किया गया है। इसके तहत प्रतिदिन पूर्वाह्न एवं अपराह्न में श्री रामचरितमानस का पारायण पाठ किया जाता है। जबकि वृंदावन के आचार्य पंडित पंकज कुंडल शास्त्री के द्वारा प्रतिदिन संध्या बेला में श्री राम कथा प्रस्तुत की जाती है। जिसे सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष उपस्थित होते हैं। शास्त्री जी के द्वारा ही माता महादुर्गा की पूजा कराई जा रही है। नंदलाल द्विवेदी ने इलाके के श्रद्धालुओं से श्री राम कथा के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

Latest News

ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत Garhwa