लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण पंडी नदी में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया पुलिया समाजसेवी विकास दुबे ने कराई मरम्मत
फोटो-पखनाहा - कांडी बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्म्त करवाते लोग।
सकेत मिश्रा की रिपोर्ट
कांडी -प्रखंड के भीलमा गांव के टोला पखनाहा तथा ग्राम शिवरी के सिवान स्थित मुख्य सड़क लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण पंडी नदी में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे दोनों गांव की आवागमन प्रखंड मुख्यालय से कट गया था।आवागमन बिल्कुल बाधित था ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना शासन एवं प्रशासन से की परंतु किसी के द्वारा पहल नहीं किया गया। बाध्य होकर ग्रामीणों ने युवा समाजसेवी सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी विकास दुबे को आग्रह कर क्षतिग्रस्त पुलिया को मरम्मत करने की मांग किया। जिस पर समाजसेवी विकास दुबे ने अपने निजी खर्चों से बुधवार को ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त सड़क की मरम्मत करते हुए यातायात सुविधा को बहाल कराया । जिस पर गांव के ग्रामीणों ने खुशियों का इजहार करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
धन्यवाद प्रदान करने वालों में ग्रामीण श्रवण चौहान ,अनिल चौहान, विनोद चौहान ,मैनुद्दीन अंसारी, पिंटू मिस्त्री, सितारुद्दीन अंसारी , विनोद सिंह , बबलू मेहता , सत्येंद्र मेहता , जुमराती अंसारी, शिवकुमार मेहता, रघुनाथ पाल, सादिक अंसारी, अखलेश बैठा के अलावें अन्य कई ग्रामीणों का नाम शामिल है।