खपरैल कच्चा घर शनिवार की दोपहर में अचानक ध्वस्त हो गया kandi

फोटो-अपने ध्वस्त घर को दिखाते दम्पति।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी-,प्रखंड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत अधौरा गांव निवासी उस्मान अंसारी का खपरैल कच्चा घर शनिवार की दोपहर में अचानक ध्वस्त हो गया।गांव के मुख्य गली के किनारे होने के कारण आने जाने वालों को कोई खतरा नही हुआ।पिछले दिनों प्रखंड क्षेत्र में चार दिनों तक हुई तेज वारिस में उस्मान अंसारी के उक्त घर मे पानी भर गया था । कई दिनों तक घर में पानी भरे होने के कारण घर का मिट्टी का दीवार पानी से फूल कर फट कर दक्षिण की ओर झुक गया था जो आज ध्वस्त हो गया।घर ध्वस्त होने से खपड़ा लकड़ी बांस सभी बर्बाद हो गया।उस्मान अंसारी गांव का सबसे गरीब परिवार है।घर में दो ही लोग पति पत्नी रहते हैं।इस ध्वस्त घर के अलावे इनके पास और कोई जगह जमीन नही है।इनका कोई पुत्र नही है।केवल बेटियां हीं हैं जो शादी के बाद अपने अपने घर चले गए हैं।पति पत्नी दोनों मजदूरी करते हैं तब घर का चूल्हा जलता है।पीड़ित उस्मान ने पंचायत की सरकार व शासन  प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है ताकि सर छुपाने के लिए दीवार खड़ा कर सकूं।
इस विषय में पंचायत मुखिया सोनी देवी ने कहा कि अधौरा गांव के उस्मान अंसारी का घर ध्वस्त होने की खबर मिली है।पीएम आवास के लिए प्रखंड व जिला कार्यालय को लिखा जाएगा।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa