मानवता को शर्मसार करने वाली हत्या एवं बलात्कार की घटना पर भैया जी की चुपी समझ से परे है : सत्येंद्र नाथ तिवारी garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

सिरोई खुर्द की 16 वर्षीय आदिवासी समाज की बच्ची की वीभत्स एवं मानवता को शर्मसार करने वाली हत्या एवं बलात्कार की घटना पर भैया जी की चुपी समझ से परे है : सत्येंद्र नाथ तिवारी
गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने कहा कि आज गढ़वा में भ्रष्टाचार और अपराध सर चढ़कर बोल रहा है। आए दिनों अपहरण, बलात्कार, बालू माफिया गिरी, गरीबों की जमीन लूटने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। भैया जी तो जेल जाएंगे ही, पर कई पदाधिकारी जो उनके ही इसारे पर कठपुतली बने हुए हैं, भारतीय जनता पार्टी ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारीयों की भी सूची बना रही है‌। ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी का भी असली जगह भईया जी के साथ जेल ही होगा। 

पूर्व विधायक ने कहा कि भैया जी बोलते हैं कि हमारी सरकार भी आदिवासी एवं दलितों को समर्पित है लेकिन आज उनका झूठा चेहरा  बेनकाब हुआ है। आज कई दिन बीत गए, उस आदिवासी बच्ची के परिजनों को अभी तक न्याय नहीं मिला। ना ही कोई कार्रवाई हुई। यह भैया जी के सामंती मानसिकता और आपराधिक प्रवृत्ति को उजागर करता है।

सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने कहा कि भैया जी ने जन्नप्रतिनिधि के औचित्य की परिभाषा को बदलने का काम किया है। उन्हें लगता है कि बालू चोरी करना, टेंडर मैनेज करना, आम शरीफ लोगों का भू माफिया के द्वारा जमीन लुटवाना, सिर्फ अपना जमीन ऑन-लाइन करवाना एवं अपने द्वारा पोषित अपराधी के माध्यम से आम गरीब गुरबा का जमीन लुटवाना, मनरेगा योजना में भारी 50% तक की कमीशन गिरी करना। वह भी अपने खास चहतें भेंडर के माध्यम से 50 लाख तक अधिकतम सीमा को तोड़ते हुए, उनके चहते भेंडर के खाता में चार-चार करोड़ रुपए तक ट्रांसफर कर पैसे का बंदर बांट करना ही जनप्रतिनिधि का कार्य है। आज गढ़वा में काफी लूट मचा हुआ है। आम आदमी आज भय के साए में जीने को मजबूर है।

 पूर्व विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने कहा कि ऐसे दर्दनाक घटना पर प्रशासन अविलंब जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करे एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक सहयोग एवं पीड़ित परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी दे।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa