किशुन राज पब्लिक हाई स्कूल में
डांडिया नृत्य व झांकी सहित कई कार्यक्रम का किया गया अयोजन
फोटो-झांकी में शामिल किशुनराज पब्लिक स्कूल की छात्राएं।
फोटो-कार्यक्रम में शामिल छात्राएं।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी -प्रखंड स्थित किशुनराज पब्लिक हाई स्कूल बलियारी में शनिवार को डांडिया नृत्य व झांकी सहित अन्य कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं ने नवरात्र के शुभ अवसर पर मनमोहक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।माँ दुर्गा की स्वरूप का झांकी भी प्रस्तुत किया गया।साथ हीं छात्र छात्राओं ने भाषण ,ड्राईंग, स्टोरी राईटिंग व गीत की प्रस्तुति की गई।भाषण का विषय था दशहरा पर्व था।जिसपर बच्चों ने विस्तार से दशहरा पर्व क्यों मनाया जाता है प्रकाश डाला।इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल नवनीत कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी दशहरा के इस शुभ अवसर पर अपने अंदर के नाकारात्मक विचारों और बुराइयों को दहन कर नई साकारात्मक ऊर्जा के साथ लक्ष्य की ओर आगे बढ़ें,जिससे आपके विद्यालय, समाज एवं देश का नाम रौशन हो सके।इसके साथ हीं विद्यालय दुर्गा पूजा का बन्द हो गया।