एसीबी की कारवाई, हुसैनाबाद का एक राजस्व कर्मचारी चार हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया
हुसैनाबाद(पलामू):हुसैनाबाद के राजस्व कर्मचारी सचिन गुप्ता चार हजार रिश्वत लेते अपने जपला आवास से एसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया। बताते चले कि हुसैनाबाद के दरुआ ग़ाम निवासी राजेश तिवारी पिता स्व दामोदर तिवारी ने एसीबी को आवेदन दिया था कि मेरी पत्नी अंजू देवी के नाम से ग़ाम राम पुर उर्फ मेहदी नगर के खाता संख्या 07 प्लॉट संख्या 207 में 2 डिसमिल जमीन वर्ष 2020 में खरीदा था जिसका नामांतरण करने के लिए जुलाई 2023 में सर कागजात ऑनलाइन किया परंतु अभी तक नामांतरण नहीं हुआ है ।जिसका नामांतरण मुकदमा संख्या 1452 आर 27 2013 24 हुसैनाबाद है । अपनी पत्नी के नाम से खरीदी गई जमीन के नामांतरण के लिए आंचल हुसैनाबाद के हल्का नंबर 6 के राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता से मिले तो उनके द्वारा ₹5000 रिश्वत की मांग की गई आवेदक घूस देना नहीं चाहते थे। उक्त आवेदक के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू में प्रतिनियुक्ति पुलिस निरीक्षक के द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया तथा सत्यापन के दौरान वादी से आरोपी ₹4000 रिश्वत लेकर वादी का काम करने के लिए तैयार हो गए। इस प्रकार आरोपी द्वारा रिश्वत मांगने की बात सत्य पाया गया वादी के आवेदन एवं सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू थाना कांड संख्या 8 2023 दिनांक 17 10 2023 धारा 7 ए पीसी अमेंडमेंट एक्ट एक्ट 2018 पंजीकृत किया गया है । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू के धावा दल के द्वारा दंडाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में आज दिनांक 18 10 2013 को अभियुक्त सचिन कुमार गुप्ता उम्र 31 वर्ष पिता अवधेश प्रसाद ग्राम पोस्ट जालिम खुर्द थाना एवं जिला लातेहार वर्तमान राजस्व उप निरीक्षक हल्का नंबर 6 नगर पंचायत हुसैनाबाद जिला पलामू को वादी राजेश तिवारी द्वारा ₹4000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।