विशुनपुरा
राशन वितरण की मांग को लेकर अंचल कार्यालय के समक्ष ग्रामीणों का भूख हड़ताल शनिवार को 30 घण्टे बाद समाप्त हो गयी.
भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों को मनाने में अधिकारियों का पसीना निकल रहा था.
इधर सूचना पाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय ने विशुनपुरा अंचल कार्यालय पहुच कर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों से वर्तालाब किया.
लेकिन ग्रामीणों ने दो माह का राशन वितरण कराने की मांग पर अड़े रहे.
वही ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से बताया की पिछले लगभग 15 दिनों से विशुनपुरा अंचलाधिकारी सह एमओ निधी रजवार के द्वारा सिर्फ आश्वाशन दिया जारहा है. लेकिन उनके आश्वाशन के बाद भी प्रखंड के डीलरों द्वारा राशन का वितरण नही किया जारहा है.
ग्रामीणों ने कहा की मिलीभगत की खेल में अब मौखिक आश्वाशन पर हमसभी भूख हड़ताल खत्म नही करेंगे. जबतक सभी डीलरों द्वारा दो माह का राशन वितरण नही किया जाएगा. तबतक भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.
वही ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से लिखित आश्वशन के साथ 5 दिनों के अंदर राशन वितरण करवाने की बात पर अड़े रहे.
जिसपर जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को ग्रामीणों के साथ घण्टो मशक्त करना पड़ा. जिसके बाद लिखीत आश्वाशन देने की बात पर ग्रामीण मान गये. ग्रामीणों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराया गया.
उसके बाद जिला खाद्य आपूर्ती पदाधिकारी ने कहा की अगर 20 अक्टूबर तक सभी डीलर राशन वितरण नही करते है. तो डीलरों के ऊपर कारवायी की जाएगी.
मालूम हो की पिछले शुक्रवार को दो माह का राशन वितरण की मांग को लेकर पूर्व मुखिया प्रतिनिधी बलराम पासवान के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल ओर बैठे थे.
हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों ने अगस्त एवं सितंबर माह का राशन वितरण करवाने की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों का कहना था की सुखाड़ क्षेत्र होने के बाद भी डीलरों द्वारा राशन वितरण नही किया जारहा था.
अंचलाधिकारी सह एमओ निधी रजवार के द्वारा 15 दिनों से सिर्फ आश्वाशन दिया जारहा था.
इस मौके पर ऐनुल अंसारी, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, प्रमुख दीपा कुमारी, बीडीसी भरदुल चंद्रवंशी, महेंद्र गुप्ता, सचिन गुप्ता, संतोष गुप्ता, मनोज पाल, रामदुलार यादव, पृथ्वी पाल, सत्रुधन पासवान, मुरारी पासवान, जड़ी साव, विकाश गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, अजय पासवान सुशील गुप्ता बसंत गुप्ता अशोक यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे.