विशुनपुरा
राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय विशुनपुरा के मैदान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार का स्वायत्तसाशी संस्था नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय मेरी माटी, मेरा देश चरण 2 के तहत अमृत कलश यात्रा एवम विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
जिसका शुभारंभ थाना प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा, मुखिया प्रमिला देवी, ददन सिंह, विधायक प्रतिनिधी अशोक पासवान ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवम द्वीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत से वीर शहीदों के सम्मान में लायी गयी मिट्टी को बड़ी कलश में संग्रहित की गयी.
कार्यक्रम को लेकर मंच का संचालन करते हुए पिरामल फाऊंडेशन के प्रतिनिधी सत्यम प्रकाश ने कहा की गौरव की बात है. की हम सभी आजादी के 75 वे वर्ष में प्रवेश कर चुके है. हमसभी के लिए शौभाग्य है. की शहीदों के सम्मान में अपने घर और आसपास की मिट्टी का संग्रह कर शहीदों के स्मारक बनाने का हिस्सा बन सके है.
वही पंचायत से आए विभिन्न समूह की सैकड़ो महिलाएं के बीच नेहरू युवा केंद्र के द्वारा पौधा वितरण भी किया गया. इस दौरान थाना प्रभारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, जेएसएलपीस बलॉक एडमिन नागेंद्र पाल, स्नेह लता, आरती देवी, रीना देवी, अनिता देवी, ममता देवी, रूपम देवी,संगीता देवी, रीमा देवी, रुक्मिणी देवी, सरस्वती देवी, के साथ महिला समूह के सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी.