जायन्ट्स ग्रुप द्वारा
मेहंदी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
श्री बंशीधर नगर-जायन्ट्स ग्रुप ऑफ बंशीधर नगर द्वारा संचालित जायन्ट्स सेवा सप्ताह के चौथे दिन बुधवार को राजकीय मध्य विद्यालय नगर उंटारी में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में वर्ग 6 से वर्ग 8 की 21 छात्राएं शामिल हुई.मेहन्दी प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने हाथों में मेहंदी लगाकर अपने कला का प्रदर्शन किया।मेहन्दी प्रतियोगिता में पंखुड़ी कुमारी ने प्रथम,शीतल कुमारी ने द्वितीय तथा वैष्णवी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया मेहन्दी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को जायन्ट्स ग्रुप द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा ने जायन्ट्स ग्रुप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा कि विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित कराना सराहनीय कार्य है.इससे विद्यालय के बच्चों में छिपी प्रतिभा निखरती है मौके पर जायन्ट्स ग्रुप ऑफ श्री बंशीधर नगर के अध्यक्ष रंजन कुमार उर्फ छोटू,डॉ धर्मचन्दलाल अग्रवाल,विनोद कुमार,राहुल कुमार जायसवाल, अश्विनी कुमार,बिरेन्द्र प्रसाद कमलापुरी, हीरालाल,विद्यालय के शिक्षक खुशदिल सिंह,आफताब आलम,अनूप कुमार ठाकुर,अनिता कुमारी,सुधा कुमारी सहित सभी प्रतिभागी छात्राएं उपस्थित थे।