क्षेत्र के युवाओं का खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने का कार्य में जुड़ गए हैं बिकाश sports

क्षेत्र के युवाओं का खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने का कार्य में जुड़ गए हैं बिकाश
साकेत मिश्र 
कांडी/गढ़वा: बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रसिद्ध और युवाओं के चहेते नेता विकाश दुबे इन दिनों छेत्र के बच्चों को खेल के प्रति उत्साह बढ़ाते नजर आ रहे हैं जिससे छेत्र के युवाओं में भी उनके लिए बढ़ता हुआ प्रेम साफ झलकता हुआ नजर आ रहा है ऐसा प्रतीत होता है की विकाश दुबे मानो छेत्र के बड़े बुजुर्ग और युवाओं के बिच उनके दिल पर राज करने लगे हैं और ऐसा हो भी क्यूं न उनके द्वारा क्षेत्र के युवाओं और जनता के बिच बढ़ता हुआ लगाव और निस्वार्थ प्रेम जो अपने क्षेत्र त्के लोगों के प्रति दिख रहा है।
बताते चलें की युवा समाज सेवी शह मझियाओं विश्रामपुर विधानसभा से विधायक का चुनाव लडने जा रहे विकाश दुबे हमेशा गरीब असहाय और दबे कुचले लोग का आवाज बने हुए हैं साथ ही हमेशा उनके मदद के लिए तैयार खड़े हैं बताते चलें की हाल ही में अपने छेत्र के युवाओं को खेल के प्रति उनका बढ़ता हुआ जुनून को देखते हुए अपने छेत्र के दर्जनों गांवों के युवाओं के बिच खेल सामग्री का वितरण भी किया है जिससे युवाओं में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है समाजसेवी ने कांडी प्रखंड मुख्यालय से पहुंचे बच्चों के बिच फुटबॉल का वितरण किया तथा इनके द्वारा बच्चों के बिच खेल सामग्री वितरण करने का सिलसिला लगातार जारी है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa