चिनिया में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भाजपा आम लोगों ने शौर्य जागरण यात्रा रथ का किया भव्य स्वागत
चिनीयां से हेमंत कुमार की रिपोर्ट
प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भाजपा व बड़ी संख्या में लोगों ने श्री राम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली शौर्य जागरण यात्रा रथ का भव्य तरीके से स्वागत किया , सर्वप्रथम काफी संख्या में युवाओं ने चिनीयां हनुमान मंदिर परिसर में शौर्य जागरण यात्रा रथ का काफी देर प्रतीक्षा करते रहे वही उत्साहित युवाओं के द्वारा जय श्री राम का नारा भी लगाया जा रहा था।
वही शौर्य जागरण यात्रा रात जैसे ही चिनीया पहुंचने ही वाली थी कि चिनीयां सावधान मोड़ के पास से सौर्य यात्रा रथ को युवा रिसीव करने के लिए पहुंचे साथ में युवाओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए रथ का स्वागत किया कोई भगवान सीताराम तथा लक्ष्मण के साथ रामेश्वर राम सेतु का शीला का पूजन हनुमान मंदिर परिसर में की गई एवं सामूहिक रूप से आरती भी की गई , इस दौरान वातावरण पूरी तरीके से भक्तिमय में बना रहा, वही जय श्री राम के उद्घोष के साथ शौर्य यात्रा रथ को हनुमान मंदिर परिसर से आगे के लिए विदा की गई, इस मौके पर बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ता व आम ग्रामीण भी मौके पर मौजूद थे ।