रामसेतु बांध में उपयोग की गयी पत्थर को एक झलक पाने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. shaurya jagran

विशुनपुरा
सौर्य जागरण रथ यात्रा का भब्य स्वागत विहिप एवम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया.
रथ यात्रा नगर से चल कर विशुनपुरा गांधी चौक पर पहुची.
जहाँ रथ पर रामसेतु बांध में उपयोग की गयी पत्थर को एक झलक पाने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी.
लोग पानी मे तैरता पत्थर को छू कर आशीर्वाद मांग रहे थे.
वही इस दौरान धर्म सभा का भी आयोजन किया गया.
सभा मे विहिप के क्षेत्रीय मंत्री विमल जी ने कहा की भारत के सौर्य को पुनः जागृत करने के लिए यह यात्रा पूरे भारत वर्ष में की जारही है.
यह यात्रा हिन्दू समाज को फिर से जागरूक करने के लिये किया जारहा है. समाज मे फैल रही छोटे बड़े की भेदभाव को मिटाने, समाज मे बट रहे लोगो को जोड़ने का कार्य किया जारहा है.

वही धर्म रक्षा प्रमुख राधेश्याम पांडेय ने लोगो को धर्म की रक्षा के लिए समर्पित होने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा की इस यात्रा के तहत सोए हुए सनातन को जगाना है.
उन्होंने कहा की अयोध्या राम जन्म भूमी मंदिर में प्रभु श्री राम की गृहप्रवेश की आमंत्रण देने निकले है.
इस मौके अयोध्या से संत चिन्मया कृष्ण भ्रह्मचारी जी, विहीप जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप देव, कुमार गौरव, जिला धर्म रक्षा प्रमुख राधेश्याम पांडेय, विहीप अनुमंडल अध्यक्ष गौरव पांडेय, विहिप प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, रविंद्र मिश्रा, गौरीशंकर गुप्ता, अवधविहारी गुप्ता सहित कयी लोग उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa