एसडीओ व उत्पाद अधीक्षक ने
शहर के दोनों अंग्रेजी शराब दुकानों का निरीक्षण किया
श्री बंशीधर नगर:;;
अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार और उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार शहर के दोनों अंग्रेजी शराब दुकानों का निरीक्षण किया। सबसे पहले चेचरिया स्थित शराब दुकान की जांच की गई। उसके बाद हेन्हों मोड़ पर संचालित दुकान की जांच की गई। जांच के दौरान दुकान की स्टॉक पंजी, स्टॉक, रोकड़ बिल बुक सहित अन्य दस्तावेज का दोनों पदाधिकारियों ने गहनता से जांच किया। इस दौरान दुकान के कर्मियों को कई निर्देश भी दिए गए। निर्धारित मूल्य से शराब बेचने व सरकारी नियमों के पालन करने की हिदायत दी गयी। जांच के बाद उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि दुकानों में कुछ स्टॉक संबंधित गड़बड़ियों की बात सामने आई थी। पता चला था कि स्टॉक के अनुसार माल नही है। जिसके आलोक में जांच की जा रही है। जांच के दौरान स्टॉक का मिलान किया गया। अगर माल कम होगा तो कंपनी को तत्काल पैसे जमा करने का निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच में कुछ गड़बड़ियां सामने आई है। जिसे लेकर कार्यवाई की जाएगी। वहीं शराब दुकानों में जांच को लेकर लोगों में चर्चा बना रहा। बड़ी संख्या में लोग आस-पास खड़े होकर लोग जानकारी लेते देखे गए।