विशुनपुरा
अंचल कार्यालय विशुनपुरा द्वारा रमना से मझिआंव भाया विशुनपुरा पथ चौड़ीकरण को लेकर सड़क की मापी की गयी.
पथ चौड़ीकरण में पतागड़ा खुर्द, पतागड़ा कला व विशुनपुरा का मापी अंचल कर्मचारी जयप्रकाश गुप्ता व सरकारी अमीन नीरज मिश्रा द्वारा कराया जा रहा है.
कर्मचारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया की शनिवार को पतागड़ा खुर्द का मापी सम्पन्न हो गया है. और पतागड़ा कला का कुछ हिस्सा मापी के लिये बचा हुआ है. अगला मापी सोमवार को होगी.
वही अमीन नीरज मिश्रा ने बताया की सड़क चौड़ीकरण मापी में पचास कड़ी लिया जा रहा है