राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर बच्चों को दवा खिलाया गया
हर बच्चे को इसका लाभ मिलना चाहिए:डॉ गोखुल
श्री बंशीधर नगर:--राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कधवन स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उपाधीक्षक डॉ गोकुल प्रसाद,डॉ रत्नेश राम,डॉ कैसर आलम की उपस्थिति में विद्यालय के बच्चों को बारी बारी से कृमि की दवा खिलाया गया। इस अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोकुल प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है। इसीलिए हर बच्चे को इसका लाभ मिलना चाहिए। इस दवा से कोई नुकसान नहीं होता है, इसलिए बच्चे खाना खाने के बाद बिना किसी डर भय के दवा का सेवन कर सकते हैं। मौके पर डॉ कैसर आलम,विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार रजक,करुणा कुमारी,अशफाक अहमद,विजय पाठक, विपेश राज,दिलीप शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक व सभी बच्चे उपस्थित थे।