चिराग महिला समूह द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा दो-दो महीने का राशन नही दिया जा रहा:ग्रामीण
श्री बंशीधर नगर:-प्रखंड के नरही पंचायत अंतर्गत सलसलादी ग्राम के जनवितरण प्रणाली के लाभुक ग्रामीण मुखिया मनोज ठाकुर के नेतृत्व में डीलर से परेशान हो कर शिकायत करने अनुमंडल कार्यालय पहुंच गये।लाभुको को एसडीओ से मुलाकात नही होने पर आवेदन अनुमंडल कार्यालय में दिये तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलने प्रखंड कार्यालय पहुच गये लाभुकों ने बीडीओ श्रवण राम को आवेदन देते हुये अपनी परेशानी से अवगत कराया.एसडीओ और बीडीओ को दिए गये आवेदन में लाभुको ने लिखा है कि चिराग महिला समूह द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा दो-दो महीने का राशन नही दिया जा रहा है.दुकानदार द्वारा राशन व ईंट पत्थर रख कर मशीन पर अंगूठा लगवा लिया जाता है।उनके द्वारा यह कहा जाता है कि पहले अंगूठा लगाइये तभी राशन मिलेगा. मजबूरी वश हमलोगों को अंगूठा लगाना पड़ता है.बाद में डीलर द्वारा राशन देने से इनकार कर दिया जाता है लाभुको ने एसडीओ और बीडीओ से जांचोपरांत राशन दिलाने का अनुरोध किया है बीडीओ श्रवण राम ने लाभुको को आश्वस्त किया कि सभी लाभुको को राशन मिलेगा.आवेदन देने वालो में उप मुखिया शारदा पासवान,राणा सिंह,उदय सिंह,शिवन्ति देवी,सरदार राम,मुन्ना सिंह,गिरवर राम,जोरावर पासवान,विजय पासवान,विश्वनाथ राम, अवधेश कुमार राम,कृष्णा सिंह,चंद्रिका राम,सुरेश राम,अनूप कुमार,बृज किशोर चौधरी, छोटे लाल चौधरी, विद्याधर सिंह,चानो देवी, चिंता देवी,फुना देवी,निरंता देवी सहित बड़ी संख़्या में लाभुक उपस्थित थे।