गोसांग गांव के लोगों ने राशन उठाव करने दूसरे गांव के जविप्र दुकान जाने से किया इंकार, गोसांग गांव के डीलर से राशन लेने को तैयार rashan

गोसांग गांव के लोगों ने राशन उठाव करने दूसरे गांव के जविप्र दुकान जाने से किया इंकार, गोसांग गांव के डीलर से राशन लेने को तैयार 
फोटो-दूसरे गांव के डीलर से राशन नही लेंगे ,बैठक कर निर्णय लेते गोसांग गांव के ग्रामीण।

गढ़वा कांडी से साकेत मिश्र की रिर्पोट

कांडी-हम भूखे मर जायेंगे लेकिन दूसरे गांव के डीलर से राशन लेने नही जाएंगे।उक्त बातें प्रखंड के खुटहेरिया पंचायत अंतर्गत गोसांग गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने सोमवार को एक बैठक कर उक्त निर्णय लिया।बजरंग बली मंदिर के नजदीक बांध पर गोसांग गांव के सैकड़ो महिला पुरुषों ने एक बैठक कर निर्णय लिया कि  एक साजिश के तहत हमारे गांव के जविप्र दुकानदार विन्दु कुमार पासवान को राशन वितरण नही करने का आरोप लगाते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है।लोगों ने एक साथ कहा कि हमारे डीलर को आरोप मुक्त करते हुए अगस्त व सितम्बर महीने का राशन उठाव करने की अनुमति प्रदान किया जाए।अन्यथा हम सभी ग्रामीण  लाभुक बाध्य होकर धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे। उक्त आवेदन हम सभी ग्रामीण नही दिए हैं दूसरे गांव के लोग जो हमारा फर्जी हस्ताक्षर कर आवेदन दिए हैं।साथ उक्त आवेदन में वैसे लोगों का भी हस्ताक्षर है जो उक्त दुकान के लाभुक हैं भी नही।डीएसओ को दिए आवेदन में डीलर पर जुलाई महीना का राशन वितरण नही करने का आरोप लगाया गया है जबकि हम सभी ग्रामीण लाभुक जुलाई महीने की राशन प्राप्त कर लिए हैं।हमलोग का अगस्त व सितम्बर का राशन बाकी है।गांव के डीलर को निलंबन कर  4 किलोमीटर दूर दूसरे गांव के डीलर के दुकान से गोसांग गांव के लाभुकों को टैग कर दिया गया है।जो गलत है।हम सभी भूखे रह लेंगे लेकिन दूसरे डीलर के पास राशन नही लेंगे।सुनने में आ रहा है कि दूसरे गांव के डीलर दो महीने की जगह एक महीना का ही राशन दे रहे हैं।सभी ने कहा कि पिछले 23 वर्षों से गांव का डीलर राशन देता रहा है कभी कोई शिकायत नही हुआ है।हम सभी अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के लोग हैं इसी कारण से हम सभी को परेशान किया जा रहा है।सभी ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने उक्त मामले की जांच दुकान पर आकर किये हैं जबकि किसी ग्रामीण से कोई पूछताछ नही किया गया है।

बैठक में उपस्थित पंचायत उप मुखिया अतीस कुमार सिंह ने कहा कि राशन वितरण नही करने को लेकर गोसांग गांव के डीलर को विभाग ने  निलंबित कर यहां के लोगों को दूसरे डीलर से टैग विभाग द्वारा किया गया है।ग्रामीणों का कहना है कि हम सभी गांव के डीलर से ही राशन लेंगे ।सभी ग्रामीण उक्त डीलर से संतुष्ट हैं।अगस्त व सितम्बर महीने का राशन अभी वितरण नही हुआ है।
  
बैठक में नंद किशोर पासवान, भागमनी कुंवर,मान कुंवर देवी,बरती देवी,प्रतिमा कुंवर,उर्मिला देवी,ललिता देवी,नूर जहां बीबी,अयोध्या प्रजापति, प्रदीप प्रजापति,अभिमन्यु प्रसाद,अखिलेश रजवार,बीरबल तांतों, कृष्णा बैठा,विशुनदेव रजवार,सुनील राम,कामेश्वर राम,नंदू प्रजापति सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa