रामविलास पासवान सेवा समिति पासवान समाज के युवाओं की बैठक सम्पन्न paswan

रामविलास पासवान सेवा समिति पासवान समाज के युवाओं की बैठक सम्पन्न
श्री बंशीधर नगर-स्थानीय जलक्रांति भवन परिसर में सोमवार को रामविलास पासवान सेवा समिति के तत्वाधान में पासवान समाज के युवाओं की बैठक युवा समाज सेवी रमेश पासवान उर्फ सोनू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक में रामविलास पासवान सेवा समिति के संस्थापक अनुराग पासवान ने समिति के उद्देश्यों की चर्चा करते हुये कहा कि यह कोई राजनीतिक संगठन नही है.इसे राजनीति से कोई लेना देना नही है.उन्होंने कहा कि यह समाज को आगे बढ़ाने,समाजिक कुरीतियों को दूर करने,समाज के बच्चों को शिक्षा पर ध्यान दिलाने जैसे समाजिक कार्यो के लिये है.उन्होंने जिले में ब्लड बैंक खोलने की चर्चा करते हुये कहा कि इससे आवश्यकता पड़ने पर सभी जरूरतमंद को ब्लड उपलब्ध हो सकेगा.उन्होंने समाज के युवाओं को इस समिति से जुड़ने तथा इसे आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित किया.बैठक में रितेश पासवान,किशोर पासवान,सुमेर पासवान,नरही पंचायत के उपमुखिया शारदा पासवान,गुड्डू पासवान,कबीर पासवान, निरंजन पासवान,रितेश पासवान,रामप्रताप कुमार,प्रिंस कुमार,विष्णु कुमार,छठन पासवान,रंजीत कुमार,अमरेन्द्र पासवान,रामानंद पासवान सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa