पतीला-खरसोता मुख्य सड़क पर तेलियाबान्ध के समीप लूना बाइक के धक्के से कांडी के वरिष्ठ संवाददाता दम्पति घायल,भेजा गया अस्पताल
साकेत मिश्र
कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के अधौरा गांव निवासी सह हिंदुस्तान दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता रामरंजन सिन्हा व उनकी पत्नी रंजू श्रीवास्तव लूना बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना गुरुवार तकरीबन ढाई बजे की है।
घायलावस्था में दम्पति को एक निजी वाहन से गढ़वा ले जाया गया है!
इस सम्बन्ध में घायल रामरंजन सिन्हा ने बताया कि वे अपनी बाइक से पत्नी का इलाज कराने कांडी जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से लूना बाइक से आ रहे पतीला गांव निवासी स्वर्गीय सुनेश्वर शर्मा का पुत्र गंगा दयाल शर्मा ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगने से रामरंजन सिन्हा व उनकी पत्नी दोनों मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गए जिससे उन्हें हाथ,पैर,सीना व कमर सहित कई अंगो में गंभीर चोटें आई है!
इधर घटना की खबर सुनकर मौके पर दलबल के साथ पहुंचे कांडी थाना एएसआई प्रबल कुमार महतो द्वारा दोनों बाइक को जब्त करते हुए लूना बाइक चालक को थाना ले जाया गया है!
गढ़वा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाज के बाद दोनों पति पत्नी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है!