श्री बंशीधर नगर-रामविलास पासवान सेवा समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक सगमा प्रखंड के सोनडीहा ग्राम स्थित मध्य विद्यालय परिसर में कुमकुम पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक का शुभारंभ रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया बैठक में सर्वसम्मति से सगमा प्रखंड समिति का गठन किया गया।सर्वसम्मति से सगमा प्रखंड समिति के लिये मिथलेश पासवान को अध्यक्ष, पंकज विनय पासवान को उपाध्यक्ष, रामलाल पासवान को सचिव,गुलाब पासवान को कोषाध्यक्ष तथा बीडीसी कमलेश पासवान को प्रवक्ता बनाया गया बैठक में उपस्थित लोगों ने रामविलास पासवान को याद करते हुये तथा उन्हें अपना मार्गदर्शक मानते हुये समाज मे बदलाव लाने तथा शिक्षा व स्वास्थ्य के मुद्दों पर कार्य करने का संकल्प लिया.बैठक में संस्थापक अनुराग पासवान,सुमेर पासवान,जितेन्द्र टार्जन,धर्मेन्द्र पासवान,राम प्रवेश पासवान,भवनाथपुर प्रखंड प्रभारी सूरज पासवान,रमना प्रखंड मीडिया प्रभारी सुनील पासवान,विनय प्रकाश,विनोद लाला राम,बुद्धि नारायण,नगीना,सीताराम,राजेन्द्र,कुलदीप,मुरली,राकेश सहित बड़ी संख्या में पासवान परिवार के लोग उपस्थित थे. उक्त आशय की जानकारी रमेश पासवान उर्फ सोनू ने दी।