जायन्ट्स ग्रुप आंगनबाड़ी केंद्रबच्चों के बीच स्लेट पेंसिल किया गया वितरण nagar

जायन्ट्स ग्रुप आंगनबाड़ी केंद्र
बच्चों के बीच स्लेट पेंसिल किया गया वितरण
श्री बंशीधर नगर-जायन्ट्स ग्रुप ऑफ बंशीधर नगर द्वारा संचालित जायन्ट्स सेवा सप्ताह के पांचवे दिन आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच स्लेट पेंसिल का वितरण किया गया.जायन्ट्स अध्यक्ष रंजन कुमार उर्फ छोटू ने बताया कि बैल बाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व मध्य विद्यालय के बगल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में लगभग 50 बच्चों के बीच स्लेट पेंसिल का वितरण किया गया.मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका आशा कुमारी,सुमित्रा देवी,जायन्ट्स सचिव अनूप कुमार निराला,सुजीत अग्रवाल,अश्विनी कुमार,राहुल जायसवाल, गोपाल जायसवाल, विनोद कुमार,सुजीत अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

Latest News

फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa