प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
स्वास्थ्य मेला में 11 स्टॉल लगाये जायेंगे:डॉ गोखुल
श्री बंशीधर नगर-अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड अध्यक्ष उर्मिला देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित करने तथा वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों की चर्चा विस्तार से किया गया बैठक में स्वास्थ्य मेला का उदघाटन 15 सितम्बर को अपराहन में करने का निर्णय लिया गया बैठक में जानकारी देते हुये अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोखुल प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में 11 स्टॉल लगाये जायेंगे तथा आम लोगो का स्वास्थ्य जांच किया जायेगा उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से स्वास्थ्य मेला का अधिक से अधिक लोगो को लाभ मिल सके इसके लिये लोगो को स्वास्थ्य मेला की जानकारी देने की अपील किया उन्होंने कहा कि इस मेले का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिये हम सबो को मिलकर प्रयास करना है।बैठक में जिला परिषद सदस्य बाला रानी,सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे,प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे,विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ,विभूति भूषण चौबे,लालमोहन यादव,ओमप्रकाश गुप्ता,जेएस एल पी एस के प्रखंड समन्वयक धनन्जय कुमार,प्रखंड लेखा प्रबन्धक करुणा कुमारी,एमटीएस विजय पाठक,एमपीडब्ल्यू अशफाक अहमद,लिपिक विपेश राज तमांग सहित अन्य उपस्थित थे।