विशुनपुरा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिकित्सा एवम परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.
जिसका उद्घाटन प्रमुख दीपा कुमारी, विधायक प्रतिनिधी कृष्णा विश्वकर्मा, जितेंद्र दीक्षित, उपाधीक्षक गोखुल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवम द्वीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा की सरकार का एक बेहतर प्रयास है की प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण आसानी से अपना स्वास्थ्य जांच करा कर दवा ले सकेंगे. निश्चित रूप से क्षेत्र की जनता को लाभ होगी.
स्वास्थ्य मेला में विभिन्न रोग से सम्बंधित स्टॉल लगाए गए थे. जिसमे सामान्य चिकित्सा, बाल स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, कुष्ठ निवारण, आखों की जांच, मोतीयाविंद, पोषण परामर्श, टीकाकरण, मलेरिया, फाइलेरिया नियंत्रण, टीवी नियंत्रण, योगा सहित अन्य स्टॉल लगा कर लोगो की स्वास्थ्य जांच की गयी. स्वास्थ्य मेला में कुल 750 लोगो का जांच किया गया. मरीजो की जांच कर आवश्यक दवा दिया गया.
साथ ही मेला में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए काफी भीड़ देखी गयी.
इस मौके पर आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार, डॉ राम किश्वर विश्वकर्मा, डॉ दयाशंकर ठाकुर, डॉ सौम्य कुमारी, तारा गुप्ता, इंदु देवी, रेहाना प्रवीण, संतोष ठाकुर, अमरेंद्र प्रताप सेलर सहित कयी ग्रामीण उपस्थित थे.