मुखिया चंदा देवी तथा वार्ड पार्षद छोटू कुमार ने अपने निजी खर्चों से कराया सड़क की मरमती kandi

गढ़वा/कांडी: प्रखंड छेत्र के बलियारी पंचायत के जमुआं गांव में सड़क की दुर्दशा को देखते हुए बलियारी पंचायत के मुखिया चंदा देवी तथा वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद छोटू कुमार चंद्रवंशी के द्वारा अपने निजी खर्चे से मिट्टी भीष डलवा कर करवाया गया सड़क की मरमती करवाया गया
 बताते चलें की छोटू कुमार बलियारी पंचायत के इकलौते ऐसे वार्ड पार्षद हैं जो हमेशा ग्रामीणों के बीच बने रहते हैं ग्रामीणों ने बताया की हमलोग को अपने गांव से बाहर आवागमन करने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। सड़क का हालत इतनी बद से बत्तर हो चुकी थी की पैदल चलने में भी लोगों को डर लगता था। वहीं वार्ड छोटू कुमार चंद्रवंशी ने बताया की मामले की जानकारी मिलते ही हमने बलियारी पंचायत के मुखिया चंदा देवी से बात कर के उक्त सड़क में भिश और छाई डालने का कार्य किया जिससे ग्रामीणों के चलने में सुविधा हो सके
 उन्होने कहा की मैं पंचायत के मुखिया से बात कर के इस गांव के सड़क को दुरुस्त करवाने का कार्य करूंगा वर्तमान में खराब पड़े सड़क पर छाई डलवा दिया गया है जिससे लोगों को हो रहे परेशानियों से राहत मिल सके

Latest News

एसडीएम ने गोदाम से 3 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त Garhwa