विशुनपुरा
नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के तत्वाधान में गुरुवार को हिंदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमारी पूजा सिंह ने युवाओं एवं ग्रामीणों को अपनी मातृभाषा हिंदी के प्रति जागरुक करते हुए शपथ दिलाई.
इस मौके पर कुमारी पूजा सिंह ने कहा की हिंदी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि भावनाओं का उमड़ता सैलाब है. जो हर दिन सफलता के नए सोपान गढ़ रही है. हिंदी हमारी भाषा है. इसीलिए हम सब का दायित्व बनता है कि हम दैनिक कार्यों एवं कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि हिंदी एक उदार एवं विकासशील भाषा है. लेकिन आजकल हमारे देश में एक औपचारिकता मात्र रह गया है.
नेहरू युवा केंद्र के द्वारा हिंदी के प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए 15 सितंबर से 29 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर युवा मंडल सदस्य एवं महिला मंडल सदस्य रूबी कुमारी, कंचन कुमारी, चांदनी कुमारी, मीना देवी, सुनीता देवी, लीला देवी, रीमा कुमारी, सहित कयी लोग उपस्थित थे.