गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा- युवा समाजसेवी व प्रतिष्ठित व्यवसाई दौलत सोनी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर गढ़वा सोनपुरवा में स्थापित भगवान श्री रामलल्ला जी के लिए स्वर्ण के कुंडल तथा टंडवा में ठाकुरबाड़ी मंदिर में स्थापित भगवान श्री हनुमान जी के लिए चांदी के मुकुट अर्पित किया। इस अवसर पर उपस्थित समाजसेविका संध्या सोनी ने कहा कि हमारा परिवार धार्मिक सामाजिक कार्य मे हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है और पूर्व में भी इस तरह का कार्य करते आया है और आगे भी यह जारी रहेगा साथ ही उपस्थित दौलत सोनी ने कहा की भगवान केवल भाव के भूखे होते हैं!
दौलत का नहीं मेरी क्या औकात जो में इन्हें दे पाऊ हमारा परिवार सिर्फ माध्यम बन रहे हैं साथ ही भगवान उस लायक बनाए हैं जो हम सभी यह सब कार्य कर पा रहे हैं और आगे भी भगवान शक्ति देंगे तो यह कार्य जारी रहेगा।
मौके पर श्री रामलला कुट्टी मंदिर के अध्यक्ष सुदर्शन सिंह समाजसेवी दौलत सोनी व उनकी पत्नी सह गढ़वा की समाजसेविका संध्या सोनी,उनकी मां कुशुम देवी,उमेश कश्यप,संतोष कश्यप, संतोष कुमार रवि सुनीता देवी,विशाल कुमार,विवेक सिन्हा,पवन सोनी सन्नी शर्मा,बिनोद चौधरी,छोटन गोंड,बलवंत सोनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।