विशुनपुरा
गणेश चतुर्थी के मौके पर मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित नवयुवक संघ के द्वारा पूजा पंडाल में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर भब्य पूजा अर्चना किया गया.
पूजा पंडाल में गणेश जी की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
नवयुवक संघ विशुनपुरा के द्वारा द्वारा बनायी गयी आकर्षक पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बना रहा.
क्लब के लोगो ने पूजा को लेकर साउंड, लाइटिंग की पूरी ब्यवथा किये हुए थे.
वही संध्या शाम 7 बजे आरती के साथ लोग भक्ति रस में झूमते नजर आए. आरती के बाद महाप्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया.
नवयुवक संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार बताया कि पिछले 3 वर्षों से हम लोग मूर्ति स्थापित कर पूजा करते आ रहे हैं. और आगे भी इसी प्रकार पूरे हर्षोल्लास के साथ करते रहेंगे.
पूजा में कोषाध्यक्ष रंजन चौरशिया, सचिव अमन भंडारी, सुनील गुप्ता, गौतम गुप्ता, विकास कुमार, सचिन कुमार, बिकी ठाकुर, राजा कुमार, पपु गुप्ता उपस्थित थे.