धुरकी जुल्फिकार अंसारी ने ग्रहण किया अंचल अधिकारी पदभार
धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट
गढ़वा/धुरकी नये अंचल पदाधिकारी के रूप में जुल्फिकार अंसारी ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया उसने तत्कालीन बीडीओ सह प्रभारी सीओ अरुण कुमार सिंह से प्रभार लिया योगदान के पश्चात सीओ जुल्फिकार अंसारी ने कहा की ग्रामीणों को जमीन से संबंधित मामला को निपटारा करना पहली प्राथमिकता होगी उन्होंने कहा कि आम जनता जमीन संबंधित समस्या को लेकर स्वयं मिल सकते हैं, किसी कोई बिचौलियों की जरूरत नहीं है उन्होंने कहा कि बिचौलिए पर नकल शिकंजा कसा जाएगा उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि पिछड़े क्षेत्र में किसी काम में बिचौलिए हावी होते हैं इसके कारण आम लोग के काम में परेशानी होती है उन्होंने कहा कि आम लोगों को जागरुक कर हर संभव सहायता करने का मददगार होंगे इससे पहले सीओ जुल्फिकार अंसारी प्रतापपुर अंचल जिला चतरा में अंचल अधिकारी के पद पर कार्यरत थे
विदित हो की राजस्व निबंधन एवम भूमि सुधार विभाग झारखंड सरकार के द्वारा 12.09.2023 को अधिसूचना जारी कर स्थानांतरित किया गया है
इधर सीओ ने पदभार लेने के बाद सभी अंचलकर्मी से परिचय प्राप्त किया
वही सीओ के पदभार के बाद स्थानीय समाजसेवी,जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ नेताओं ने बुके देकर स्वागत किया