जनवितरण प्रणाली दुकान कस्तूरबा स्वयं सहायता समूह द्वारा दो माह का अंगूठा लगवा कर एक माह का राशन देने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर बिरोध किया. dealer

विशुनपुरा
प्रखंड के पिपरी खुर्द में जनवितरण प्रणाली दुकान कस्तूरबा स्वयं सहायता समूह द्वारा दो माह का अंगूठा लगवा कर एक माह का राशन देने को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को पिपरी कला बाजार में जमकर बिरोध किया.
ग्रामीण सुनैना देवी, सलमा बीबी, अनारकली कली, पटिया देवी, कुंती देवी, तेतरी कुँवर, खुर्सीदा बीबी, सरिता देवी, रजपतिया देवी, लक्ष्मण बैठा, कल्दीप राम, चुटुर बैठा, अशोक चनाद्रवंशी, मुखलाल बैठा, मोसाफिर अंसारी ने आरोप लगाया है की कस्तूरबा स्वयं सहायता समूह जनवितरण प्रणाली दुकान द्वारा अगस्त व सितम्बर माह का अंगूठा लगवा कर केवल एक माह सितम्बर का राशन दिया जारहा है. वही दोनों का माह पर्ची निकाल कर डीलर अपने पास रख ले रहे है. लाभुकों को पर्ची नही दिया जारहा है. ग्रामीणों बताया की आगस्त माह में जब राशन लेने डीलर के पास गए थे. बताया गया की अगस्त माह का राशन लैप्स हो गया है. और सरकार द्वारा ही राशन नही दिया गया है. जिस कारण  अगस्त माह का राशन नही मिलेगा. उस बात को लेकर ग्रामीणों ने डीलर का जमकर बिरोध किया है.

मालूम हो की प्रखंड में सभी जनवितरण प्रणाली दुकान पर राशन वितरण को लेकर प्रखंड कर्मी का प्रतिनियुक्ती किया गया है. कर्मी के देख रेख में ही सभी डीलरों को राशन वितरण करना है. लेकिन नियुक्त कर्मी राशन दुकान पर नही रहने के कारण लाभुकों को राशन लेने में असुविधा हो रही है.

वही इस सम्बंध में कस्तूरबा स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष फूलवन्ती देवी ने कहा की अगस्त माह का राशन उठाव नही हुआ है. राशन का उठाव होते ही वितरण कर दिया जाएगा.

इस सम्बंध में पूछे जाने पर विशुनपुरा सहायक गोदाम प्रवन्धक नवनीत कुमार ने बताया की कस्तूरबा स्वयं सहायता समूह का अगस्त माह का आवंटन नही आया है. आवंटन आते ही डीलर को उपलब्ध करा दिया जाएगा.

इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधी रजवार ने बताया की जिस माह पर्ची निकाली जारही है. उस माह का पर्ची व राशन लाभुकों देना है. और सभी डीलरों को प्रत्येक माह का राशन दे दिया गया है. साथ ही बताया की उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड में सभी जनवितरण दुकान पर कर्मी का प्रतिनियुक्ती कर दिया गया है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa