मिट्टी का दीवार गिरने से दब कर रीसा देवी की मौत breaking

विशुनपुरा
थाना क्षेत्र के पिपरी खुर्द निवासी कुंवर पासवान की 27 वर्षीय पत्नी रीसा देवी की मौत मिट्टी का दीवार गिरने से दब कर हो गई. यह घटना सुबह छः बजे की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार मृतक रीसा देवी अपनी बच्ची को शौच कराने के लिए अपने घर से बाहर गली से गुजर रही थी. इसी बीच रास्ते मे मिट्टी का कच्चा जर्जर दीवार अचानक गिर पडा. आस पास के ग्रामीण आवाज सुनकर वहां पहुंचे तो देखा की महिला मिट्टी के दीवार के नीचे दबी हुई थी. ग्रामीण मिट्टी के निचे दबे महिला को निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल विशुनपुरा ले गये. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने सदर अस्पताल गढ़वा ले जा रहे थे. की रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

वही इस घटना में उसके साथ पांच साल की लड़की माही कुमारी बाल बाल बच गयी. मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने बताया की मृतका का पत्ती कुंवर पासवान उड़ीसा कमाने गया है. पत्ती के आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मालूम हो की मृतिका का गोतिया का ही वह दीवार था. जो जर्जर घर हो जाने के बाद घर के ऊपर से खपड़ा, बास, बल्ली को हटा दिया गया था. लेकिन क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश में दीवार अचानक धरासायी हो गया.