बंगलोर स्टेशन पर मकरी के युवक की मौत, जीआरपी के कब्जे में है शव... banglor

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट

भवनाथपुर: बंगलोर स्टेशन पर मकरी के युवक की मौत, जीआरपी के कब्जे में है शव...
भवनाथपुर प्रखंड के मकरी पंचायत निवासी स्व पचू राम के 25 वर्षीय पुत्र अखिलेश राम की लम्बी बीमारी के कारण तीन दिन पूर्व बैंगलोर के एक रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई। मौत के बाद स्थानीय जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद अपने पास रखी है। उक्त घटना की जानकारी स्वजनो को तीन दिन बाद अखिलेश राम के साथ कार्य कर रहे एक कोलकाता के मजदूर ने दूरभाष पर सोमवार को दिया है। घटना की सूचना मिलते है पूरा परिवार का बुरा हाल है।अनिल के भाई ने सोमवार को भवनाथपुर थाना पहुंचकर कर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय से अपने भाई की शव को तलाश करते हुए शव की मांग की गुहार लगाई है।
घटना के बारे में मृतक के भाई अनिल राम ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व अखिलेश बैंगलोर मजदूरी करने गया था।इन बीते वर्षो में तीन चार बार घर फोन किया था व पैसे भी भेजे थे एक सप्ताह से मो रिचार्च नही था। सोमवार को ही रिचार्च किया तो एक अज्ञात फोन आया जिसके द्वारा बताया गया कि तुम्हारे भाई की तवियत बहुत खराब थी परन्तु तुम लोंगो का नम्बर नही लगा तीन दिन पूर्व उसकी मौत रेलवे स्टेशन पर घर जाने के दरम्यान हो गई है और उसके शव को जीआरपी पुलिस अपने कब्जे में रखी है,घटना की सूचना मिलते ही भवनाथपुर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa