सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल के कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह ने अपने कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता से आग्रह किया है कि 25 सितंबर को सभा में भाग नहीं ले Kandi

सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल के कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह ने अपने कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता से आग्रह किया है कि 25 सितंबर को सभा में भाग नहीं लें
साकेत मिश्र की रिर्पोट 
 कांडी(गढ़वा) :झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास परिषद रांची के  द्वारा गढ़वा जिले की सतबहिनी मंदिर कमेटी के पुनर्गठन के लिए 25 सितंबर को आमसभा की तिथि निर्धारित की है  जबकि यह मामला माननीय झारखंड हाई कोर्ट में विचाराधीन  है माननीय उच्च न्यायालय में उक्त विवाद से संबंधित डब्ल्यू पी सी नंबर 5683/ 2017 की सुनवाई की तिथि 22 सितंबर 2023 को निर्धारित की थी  परंतु दुर्भाग्य से उच्च न्यायालय के वर्तमान माननीय न्यायाधीश का निधन हो जाने के कारण उच्च न्यायालय में अवकाश हो गया  इस कारण इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी  इस बात की अगली तिथि शीघ्र ही निर्धारित होगी  इधर झारखंड राज्य के हिंदू धार्मिक न्यास परिषद रांची को इसकी सूचना दी जा चुकी है  फिर भी अभी तक आम सभा स्थगित नहीं की गई है  विदित हो कि माननीय न्यायालय में विचाराधीन मामले पर आगे की कार्रवाई नहीं की जा सकती है इस कारण झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास परिषद रांची से आग्रह किया गया है की आमसभा स्थगित की जाए और माननीय उच्च न्यायालय के फैसले के बाद ही आम सभा बुलाई जाए  उक्त सभी बातें सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल के कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह ने कही  उन्होंने अपने कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता से आग्रह किया है कि 25 सितंबर को सभा में भाग नहीं लें

Latest News

ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत Garhwa