17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा का शुरुआत किया जाएगा-भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे bjp

भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा का शुरुआत किया जाएगा।
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 19 सितम्बर मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित बल्ड बैंक में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें युवाओं के द्वारा रक्तदान किया जाएगा। रक्तदान शिविर कार्यक्रम में सभी युवा एवं सामाजिक संगठनों के लोग आमंत्रित हैं। साथ ही जिले भर के सभी मंडलों में ब्लड ग्रुप के साथ डायरेक्टरी भी बनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा का शुरुआत किया जाएगा। साथ ही 25 सितम्बर को जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जयंती पर अनेकों प्रकार से सेवा का कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, संगठन के द्वारा गांव मुहल्ला हर जगह आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा। साथ ही 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर भाजयुमो द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर स्कूल कॉलेज मंदिर शहीद स्मारक आदि अनेकों जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक अनेकों तरह से सेवा का कार्यक्रम किया जाएगा। 
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अविनाश पासवान ने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री महापुरुषो के जन्मदिन जयंती पर बड़े पैमाने पर सेवा का कार्यक्रम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी मंडल में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी मंडल में कार्यकर्ता तैयारी कर चुके हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन पर सेवा कार्यक्रम चलाया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अरुण तिवारी मिडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय अनित तिवारी सुधीर कुशवाहा रवि कुमार धर्मेन्द्र कुमार संजय तिवारी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa